Anjali Arora Video Leaked: आज के समय में इन्टरनेट के माध्यम लोग रातों-रात स्टार बन रहे है एक ऐसा ही उदारहण अंजलि अरोरा जो “कच्चा बादाम” गाने पर रील बनाकर आज एक स्टार लेवल तक पहुंच गयी। लेकिन कुछ समय बाद अंजलि का एक (Anjali Arora Video Leaked) वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो बोल्ड नज़र आ रहीं हैं और सोशल मीडिया पर तेजी से फैलता नज़र आया है लेकिन अंजलि अरोरा ने न्यूज मीडिया पर कहा है कि मुझे गलत साबित करने के लिए ये सब किया जा रहा हैं। इस वीडियो में मैं नहीं हूं।
विडियो ने मचाई तबाही इन्टरनेट पर
एमएमएस मामले में अंजली अरोरा ने दर्ज कराई FIR कॉपी को किया शेयर Instagram पर
कई न्यूज एजेंसी और सभी बड़े बड़े Youtubers भी (Anjali Arora Video Leaked) इस वीडियो का जिक्र कर रहे हैं जिससे अंजलि अरोरा को ट्रॉल किया जा रहा हैं इस ट्रोल से परेशान होकर अंजलि अरोड़ा ने मोर्फ्ड एमएमएस लीक मामले में FIR दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस अब इस वीडियो के सबूत इकट्टा करना शुरू किया और एक्ट्रेस ने सिर्फ एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। बल्कि उन सभी यूट्यूबर्स और पब्लिशिंग हाउस समेत उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। अंजलि ने इंस्टाग्राम पेज पर एफआईआर की कॉपी भी ऑनलाइन शेयर किया है।
कौन है अंजलि अरोरा
कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम से फेमस हुई Anjali Arora सोशल मीडिया की पॉपुलर इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं। पंजाब ने जन्मी और दिल्ली से पली- बढ़ी । कुछ समय पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत के रियलिटी शो में भी अंजलि अरोड़ा नजर आई थी जिसकी वजह से ये शो OTT Platforms पर काफी फेमस हुआ था।
नाम | अंजलि अरोरा |
जन्म स्थान | पंजाब |
जन्म तारीख | 3 नवम्बर 1999 |
पढाई | बी .बी ए |
शारीरिक बनावट | 34 -28-36 |
वजन | 60 kg |
बॉयफ्रेंड | आकाश संसवाल |
वैवाहिक | अवैवाहिक |
बॉयफ्रेंड का मनाया BIRTHDAY दिया लाखों का गिफ्ट
मुनवर फारुकी को छोड़ने के बाद अब अंजलि पोलिटिकल आकाश संसवाल को डेट कर रही है और उनकी साथ काफी खुश नज़र आती हुई दिखी। आकाश को 2 लाख रुपये की घड़ी दिया गिफ्ट में जिससे आकाश भी खुश नज़र आ रहे हैं। आकाश के सोशल मीडिया से अह्सास होता है कि वो बीजेपी के कार्यकर्ता है और काफी ऐक्टिव पर्सन भी है।
अंजलि अरोरा का अफेयर
अंजलि अरोरा ने अपने अफेयर को लेकर खुलसा किया है की वो दिसम्बर में रूस गयी थी तब उससे 5000 रुबल्स की जरुरत पड़ी थी और उसके पास पेसे न होने के कारण उसने होटल के रिसेप्शन को कहा और उसे अफेयर किया |
Anjali Arora Video Leakedअंजलि अरोरा का विवाद –
अगस्त 2022 की घटना है सोशल मीडिया पर एक आपतिजनक विडियो वायरल हुआ जिसमे विडियो में लड़की को अंजलि अरोरा बताया गया था और ये विडियो इतना चर्चित विषय बनी तब अंजलि अरोरा ने कहा की ये लड़की मै नही हु और ऐसा गिनोना कम में नही कर सकती हु | इस लड़की की फोटो की जगह मेरा फोटो को इस्त्मेमाल किया है और मुझे बदनाम करने की साजिश है | जिनके खिलाफ अंजलि ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाकर उसकी कॉपी इन्स्ताग्राम पेज पर अपलोड किया था |