Auto Upgradation Scheme : ट्रेन का सफर सभी ने किया होगा लेकिन क्या आपके साथ ऐसा कभी हुआ है की आपने टिकट स्लीपर का लिया है आपको सीरत दे दिया है फर्स्ट एसी कोच का | ऐसा अकसर लोगो के साथ होता है जो ट्रेन ने एक सुविधा निकल रखी है लेकिन अधिकांश लोगो को इसकी जानकारी नही होती है जिससे वो ट्रेन के सफ़र में कई बार परेशान हो जाते है |
रेलवे द्वारा (Auto Upgradation Scheme )ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम चलाई है जिससे आप टिकट बुक करते समय अपग्रेडेशन का विकल्प दिया होता है इसमें यात्री को फ्री में टिकट लेने वाले क्लास से एक क्लास ऊपर अपग्रेड क्र दिया जाता है यानि अगर आप ने स्लीपर बुक किया है तो आपको बुकिंग सेकंड ऐसी कोच में अपग्रेड कर दिया जाएगा | इस अपग्रेडेशन के लिए रेलवे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही करती लेकिन आप ये टिकट बुकिंग करते वक्त किया हो तो वरना आप टिकट लेने के बाद अपग्रेडेशन करवाना चाहते है तो फिर र्व्लेर आप से थोड़े एक्स्ट्रा चार्ज करेगा |
अपग्रेडेशन स्कीम क्यों चलाई Auto Upgradation Scheme
आपने कई बार देखो होगा की अक्सर लोगो स्लीपर कोच को ही ज्यादा बुक करते है क्योकि ट्रेन का सफ़र सबसे ज्यादा मिडिल क्लास के लोग करते है इसी वजह से कई बार AC कोच खाली रहते है जिसकी वजह से रेलवे विभाग को नुकसान झेलना पड़ता है इस नुकशान से बचने के लिए रेलवे ने सोच – समझकर ये स्कीम चलाई है जिसकी वजह से लोग स्लीपर से फ्री में AC कोच में अपग्रेड हो जाते है ताकि AC की बुकिंग्स फुल की जा सके और स्लीपर में और बुकिंग हो सके |
अपग्रेडेशन कैसे करे अपने टिकट का Auto Upgradation Scheme
जैसे आपने ऊपर पढ़ लिया होगा की इस स्कीम के तहत लोअर क्लास को अपग्रेड करके ऊपर क्लास दिया जाता है यदि आपने भी लोअर क्लास का बुकिंग किया है अब आप सोच रहे है म्मुजे ऊपर क्लास में अपने टिकट को अपग्रेड करवाना चाहते है तो आप इस स्कीम का जरुर फायदा उठाये और यदि आप ऐसे अपग्रेड करवाएंगे तो आपसे ज्यादा चार्ज लेंगे | जब आप अपनी टिकट को बुक करते है उस वक़्त अपग्रेडेशन का एक विकल्प दिया होता है और यदि आपको वो अपग्रेडेशन का विकल्प नही दिख रहा है तो आप ट्रेन के अंदर सफर क्र रहे है तो आप रेलवे कर्मचारी टीटी को कहकर भी अपनी टिकट को अपग्रेडेशन करवा सकते हो |
खासी को दूर करने के घरेलु नुस्खे Home remedies to remove Cough
Sukanya Samriddhi Yojana :आज ही शुरू करें सुकन्या समृद्धि योजना बेटी का भविष्य होगा उज्जवल