जयपुर – डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सोमवार को निर्माण भवन जयपुर में सड़क आधारभूत विकास के लिए वितीय मॉडल्स के विषय पर IIFCL प्रोजेक्टेर्स और सार्वजनिक निर्माण विभाग की और से सयुक्त रूप से आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया और कहा की प्रदेश में आर्थिक , औधोगिकि , पर्यटन आदि के विकास के लिए बहुत ज्यादा सम्भावनाये है जिसके लिए अच्छी सड़के बेहद जरुरी है |
हम राजस्थान के सड़क नेटवर्क को तमिलनाडु और गुजरात , महारास्ट्र आधी राज्यों जैसा या उससे अच्छा मजबूत कर सकेंगे | दिया कुमारी ने कहा की सरकार एनएचआई की तरह आरएसएचए को एक प्रमुख फाइनेंसर और राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के रूप में विकशित करने के लिए तेयार है |
अपने जनादेश को पूरा करने के लिए IIFCL प्रोजेक्ट्स के साथ मजबूती से कम करेगी | वर्कशॉप में सड़क विकाश के प्रमुख फाइनेंसर मॉडल्स जैसे ग्रीन फाइनेंस , पीपीपी , हाइब्रिड एन्युती मॉडल और एसेट मोनेटाइजेसं के सम्बन्ध में विस्त्रत जानकारी दी गयी है |