E-Bus: मध्यप्रदेश में 552 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत , किन शहरो में कितनी-कितनी बसे होगी शुरू ?

Ganesh Choudhary
2 Min Read
E-Bus:

E-Bus: भोपाल ,इंदौर सहित 6 शहरो में चलेगी 552 ई – बसें

E-Bus: मध्यप्रदेश के 6 बड़े शहरो में इलेक्ट्रिक बसे चलाई जाएगी | पीएम  E-Bus योजना के तहत भोपाल , इंदौर , ग्वालियर , जबलपुर , उज्जेन और सागर में 552  में शहरी बसों की संचालना को मंत्री मंडल ने स्वीक्रति दे दी | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया की इससे प्रदेश में आवागमन शुलभ होगा | यात्रियों को बेहतर सविधा मिल सकेगी | केंद्र सरकार बसे उपलब्ध करवाएगी और 12 साल के लिए प्रोफेशनल और एंड मेंटेनेंस का भी खर्चा देगी | इस योजना से ई –बसों का प्रमोशन होगा | और धीरे धीरे विस्तार भी किया जाएगा |

इन शहरो में E-Bus होगी शुरू

इंदौर को 150 भोपाल को 100 , ग्वालियर को 70 , जबलपुर को 100 , उज्जेन को 100 और सागर को 32 ई – बस उपलब्ध करवाई जाएगी | इसके अलावा पर्यटन शहरो को हवाई सेवा मुहिया करवाई जाएगी |

निजी सेक्टर की मदद से पीपीपी पर पर्यटन शहरो तक हवाई सेवाए मिलेगी |हेलिकोप्टर के जरिये के बड़े शहर पर्यटक शहरो से जोड़ेंगे इसमें महाकालेश्वर , ओकारेवषर , ओरचा ,मैहर हो सकते है |

E-Bus इलेक्ट्रिक बसों से फायदे 

  • बस के सचालन से धवनी और वायु प्रदूषण की कमी होगी |
  • पेट्रोल , डीजल की खपत घटेगी |
  • ई – बस  से खर्च में कमी आ सकेगी ,
  • सामान्य बसों से सस्ती मिलेगी |
  • नया विकास होगा |

  Layoff in Paytm पेटीएम के कर्मचारियों के बुरे दिन, फिर से छंटनी, 20% कर्मचारियों की छंटनी

Share This Article
Follow:
Hello friends, I am Ganesh Nitharwal a blogger who has been bringing new news, technical news and lifestyle of people to you in my own words through blogging for the last 4 years.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now