Facebook Dwon: कई यूजर्स को अभी फेसबुक और Instagram चलाने में दिक्कत आ रही है दरअसल फेसबुक और Instagram 5 मार्च 2024 को डाउन हो गये इसके साथ यूजर्स के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और Instagram अपने आप ही लॉगआउट हो रहे है जिसकी वजह से फेसबुक और Instagram को हेट मिल रही है |
न्यूज़ ANI के अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया जिसमे बताया की भारत के साथ अन्य कई देशो में फेसबुक और Instagram पर D DOS अटैक हो गया जिसकी वजह से खोज फीड रिफ्रेश करने में लोगो को परेशानी हो रही है मेटा के प्रवक्ता स्टोन ने कहा , हम जानते है की लोगो को हमारी सेवाओं तक पहुचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस पर हम कम कर रहे है |
लोग जमकर ट्विट करके अपने समस्या सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिख रहे है FaceBookdown और Instagramdown |
भारत के अलावा कई देशो में हुआ डाउन
भारत के साथ कई अन्य देशो में भी Instagram और फेसबुक 1 घंटे के लिए डाउन हो गया जिसमे सयुक्त राज्य अमेरिका ,यूनाइटेड किंगडम , ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील में दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म हुए डाउन |
फेसबुक डाउन होने पर एलन मस्क ने कसा तंज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, ”अगर आप यह पोस्ट रीड कर पा रहे हैं तो यह इस वजह से है क्योंकि हमारा सर्वर ठीक तरह से काम कर रहा है.”
Mukundra Tiger Reserve : मुकंदरा टाइगर रिजर्व में लाये जाएंगे बाघ