GOLD PRICE IN INDIA : अमेरिका में महंगाई दर उम्मीद के मुकाबले ज्यादा रहने से मंगलवार को ग्लोबल ,मार्किट में मुनाफा वसूली के लिए बिकवाली से सोना – चांदी में बड़ी गिरवाट देखने को मिली है | इसके असर से बुधवार को जयपुर सराफा बाज़ार में सोना 350 और 22 कैरेट जेवारती सोना 400 रूपी प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया | चांदी में 500 रूपये प्रति किलोग्राम की गिरावट रही है |
दूसरी और अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अप्रेल डिलीवरी सोना 8.10 डॉलर बढकर 2,174.20 डॉलर तथा मई डिलीवरी चांदी 0.296 डॉलर की तेजी से 24 .६९० डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड क्र रही थी |
जयपुर सराफा भाव : बुधवार के भाव चांदी (999) = 74,350
चांदी रिफानरी 73,850 रूपये प्रति किलो |
सोना स्टेंडर्ड 66,950 रूपये |
सोना जेवराती 62,600 तथा वापसी 59,600 |
Journeyofmamta : सोशल मीडिया के जरिये वीडियोज पहुचें 50 लाख लोगो तक