Journeyofmamta: आज के समय सोशल मीडिया लोगो के लिए मनोरंजन और जानकारियाँ पाने का जरिया ही नही रहा बल्कि आम जन लोग भी अपना टेलेंट और अनोखे कंटेंट बनाकर लोकप्रिय हो सकते है और अपने कमाई के अवसर भी बना रहे है | आने वाला समय ऑनलाइन और डिजिटल जमाना है यदि आप थोडा सोशल मीडिया पर क्रेअतिविटी दिखाते हो तो आप जल्दी ही लोगो की नजर में आ जावोगे | ऐसे ही आज इस लेख में स्टार की बात करेंगे |
राजस्थान के नागौर ज़िले के रहने वाली लड़की ने सोशल मीडिया Instagram पर अपने कंटेंट के द्वारा लोगो को आकर्षित किया और बनाए गये कंटेंट लोगो को पसंद आये जिसकी वजह से Instagram पर 80 हजार से ज्यादा followers और 10 मिलियन से अधिक लोग इनकी वीडियोस को देख चुके है | इनके सभी सोशल मीडिया Facebook , Instagram और YouTube “ JourneyofMamata “ के नाम से बने है जिनमे लगभग 1 लाख फोल्लोवेर्स और कई लाखो में व्यूज है |

आज के समय में आप लड़की हो और घर पर रहते है तो उसका मतलब ये नही की आप अपना करियर नही बना सकते है आप आना टेलेंट सोशल मीडिया के जरिये दिखाकर अच्छा पैसा कमा सकते है | भारत में बहुत सरे लोग आज के समय में सोशल मीडिया से पैसा कमाते है |
Vande Bharat Train : पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया
क्रिकेट खेलते वक्त मुहं के बल गिरने वाले आदमी राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा नही है