Kuno Wildlife Sanctuary : 17 फरवरी 2022 को Kuno Park में नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे इसके साथ ही 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे। भारत मे चीतों की प्रजाति काफी समय पहले ही विलुप्त हो गयी थी लेकिन भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी को इसकी वापस से पहल की थी।
Kuno Wildlife Sanctuary अब तक कितने चीतों की मौत हुई-
26 मार्च 2023 – साशा की किडनी इन्फेक्शन से मौत
नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से 4 साल की मादा साशा की किडनी इन्फेक्शन के कारण उनकी मौत हुई। साशा को भारत लाने से पहले ही किडनी इन्फेक्शन की समस्या वन विभाग के द्वारा बतायी गयी।
23 अप्रैल 2023 – दिल का दौरा पड़ने से उदय की मौत
साउथ अफ्रीका से लाए गए उदय की मौत धमनियों में खुन रुकने की वजह बतायी गयी है। ये एक तरीके से देखा जाये तो हार्ट अटैक जैसा ही है।
9 मई 2023 – दक्षा की मौत
दक्षिण अफ्रीका से लाए गए दक्षा के बाड़े में एक मेल चीते को मेटिंग के लिए छोड़ा गया था । दोनों के बीच में मेटिंग होने के बाद एक दूसरे को हिंसक होने पर मेल चीते के आक्रमण से दक्षा की मौत हो गयी।
23 मई 2023 – ज्वाला के शावक की मौत
वन संरक्षण विभाग के जेएस चौहान के अनुसार ये शावक जंगलों में रह रहा था मई के समय भीषण गर्मी और धूप की वजह से इसकी मौत की पुष्टि की गई है।
25 मई 2023 – ज्वाला के फिर 2 शावकों की मौत
पहले शावक की मौत के बाद डॉक्टर को रख दिया गया था इनकी देखभाल करने के लिए लेकिन तापमान का अधिक होने के कारण इनकी तबियत बिगड़ने से मौत हुई थी ।
11 जुलाई 2023 – तेजस की मौत
तेजस के गर्दन पर गहरा घाव लगा हुआ था जिससे ये अनुमान लगाया गया था कि चीतों के आपसी झगडे में तेजस की जान गयी थी।
14 जुलाई 2023 – सुरज चीते की मौत
तेजस की मौत के 3 दिन बाद ही सुबह जेएस चौहान के द्वारा चीतों के आपसी झगडे में सूरज की भी जान गयी है उन्होने कहा कि सूरज के गर्दन पर भी एक गहरा घाव था।
2 अगस्त 2023 – मादा चीता धारी की मौत
Kuno park परिसर में ही धारी का शव मिला था। पोस्टमार्टम में इन्फेक्शन की वजह से मौत होना पुष्टि किया गया है।
16 जनवरी 2024 – शौर्य नर चीते की मौत
शौर्य चीतों को नामीबिया से लाए गए थे शौर्य की मौत की पुष्टि ठंडी अधिक होने की वजह हुई थी।
Read More Post –Kuno Park से आयी बड़ी खुशखबरी : गामिनी ने दिए 5 शावकों को जन्म