Malabar Gold & Diamonds : मालाबार गोल्ड एक नामचीन ब्रांड है जो मसाले के कारोबारी ने आज भारत की सबसे टॉप ब्रांड बना दी | मालाबार गोल्ड के मालिक एमपी अहमद ने बिज़नस ने मसालों की शुरुआत की थी लेकिन वो कारोबार चला नही उसके बाद मार्किट में रिसर्च करने के बाद Malabar Gold & Diamonds की शुरुआत की और आज भारत के साथ – साथ 340 स्टोर और 13 देशो में अपने बिज़नेस को फैला दिए | कहते है की यदि कोई इंसान सफल होने चाहता है तो उससे सफलता जरुर मिलती है जिसके उदाहरण कई सरे मिलते है जिनमे से मालाबार के मालिक एमपी अहमद है |
मालाबार गोल्ड अब जयपुर में Malabar Gold & Diamonds
13 देशो में फैला ये बिज़नेस और 15 मिलियन संतुष्ट कस्टमर्स के साथ अब पधारो थारे देश जयपुर में शुरू हो रहा है | जयपुर में S-B 56 सवाई मानसिंह स्टेडियम के सामने , टोंक रोड | अब आप जयपुर में भी दुनिया भर मेपसंद किये जाने वाले सुंदर और आकर्षक जवेलेरी डिज़ाइन आसानी से खरीदी जा सकती है |
मुख्य अतिथि अनिल कपूर
मालाबार गोल्ड का शोरूम का भव्य उदघाटन आज होने जा रहा है जिसमे मुख्य गेस्ट के रूप में लोकप्रिय बॉलीवुड के स्टार अनिल कूपर आ रहे है जिसका टाइम 4 बजे का रखा है | स्टोर का उद्घाटन आज शाम 4 बजे होने जा रहा है इसी चलते मालाबार ने कस्टमर्स के लिए जबरदस्त ऑफर भी निकाला है 8 मार्च से लेकर 24 मार्च तक सोने के सिक्के फ्री में दिए जा रहे है |
10 मालाबार प्रोमिस
- सम्पूर्ण पारदर्शिता
- बाइबैक की गारंटी
- लाइफभर फ्री मेंटेनेंस
- ज्वेलरी इन्स्योरंस
- गोल्ड एक्सचेंज पर किसी प्रकार की कटोती नही
- फेयर प्राइस पालिसी
- 100 प्रतिशत HUID सोना
- जिमेदारियों से बना हुआ सोना
- जांचे – परखे और प्रमाणित हीरे
राजस्थान सरकार ने किया फ्री बस टिकट महिलाओं के लिए 8 मार्च को
First Underwater train in India : भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन कोलकाता में हुई शुरू