Mukundra Tiger Reserve : मुकंदरा टाइगर रिजर्व में लाये जाएंगे बाघ

Ganesh Choudhary
2 Min Read
Mukundra Tiger Reserve

Mukundra Tiger Reserve : मुकंदरा रिजर्व में बाघ लाने की बात की गुहात चार रही है | टाइगर रिजर्व प्रशाशन ने रेडियो कोलेर के टेंडर जरी क्र दिए गये है | ये रेडियो टेंडर कोलर ने लाये जाने वाले बाघों को लगाये जायेंगे | ऐसे में कभी भी नए बाघ लाये जा सकते है |

Mukundra Tiger Reserve
Mukundra Tiger Reserve

वन राज्यमंत्री संजय शर्मा भी महारास्ट्र से बाघ लाने के लिए सकेंत दे चुके है | इससे पहले मुकन्दरा रिजर्व में वन विभाग ने इसका निरीक्षण किया गया है | इस रिजर्व में लेन वाले बाघों को पहले एनक्लोजेर में रखा जाएगा | इसके बाद जंगल में छोड़ा जाएगा |

बाघ के खान – पिन के लिए चीतलो को भी लगातार लाये जा रहे है ताकि बाघ के लिए पहले से बेस तैयार मिले ताकि वो इस रिजर्व में घुल – मिल सके | मुकंदरा में चार बाघ लाये जाने की तैयारी है | इस बार नर बाघों की संख्या अधिक बढाई जाएगी | क्योकि , इससे बाघों का कुनबा बढेगा , साथ ही इस बार इन ब्रीडिंग को रोकने के लिए बाघ अलग -अलग जगह से लाये जायेंगे | अब तक बाघ रणथम्भोर टाइगर रिजर्व से लाये जा रहे थे |

 

Share This Article
Follow:
Hello friends, I am Ganesh Nitharwal a blogger who has been bringing new news, technical news and lifestyle of people to you in my own words through blogging for the last 4 years.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now