OnePlus CE 4 : भारत में होगा 1 अप्रैल को लॉन्च

Megha
2 Min Read
OnePlus CE 4

OnePlus CE 4 भारत में 1 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने लॉन्च डेट और फीचर की पुष्टि कर दी है। OnePlus CE 4  या नॉर्ड 5 के बाद नॉर्ड सी ई सीरीज लॉन्च हो रहे हैं। और उनका टारगेट है मिड रेंज में लॉन्च करने का। वनप्लस ने बताया कि फोन का मूवमेंट बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो। नए आने वाले वनप्लस फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप की पुष्टि होगी।

OnePlus CE 4 Features 

Display 6.70 Inch
Processor  Snapdragon 782 G
Front Camera 16 MP
Back camera 50MP+8+2MP
Battery 5000mAh
Storage 128GB
OS Android 13
Color Dark Crome & dark Black

OnePlus CE 4 में दो या तीन बैक कैमरा है। नए मोबाइल में दो कलर ऑप्शन हैं जिसमें डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल है। टीम ने बताया कि नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल जो लॉन्च होगा उसकी कीमत रेंज रुपये हो सकती है। 30,000 हो सकते हैं|

स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप सीपीयू के प्रदर्शन में 15% सुधार हुआ है और जीपीयू प्रदर्शन में 50% सुधार हुआ है। स्नैपड्रैगन 7 सीरीज की बैटरी लाइफ बहुत ज्यादा स्मूथ और फास्ट है।वनप्लस ने कहा कि फोन के साथ कोई समझौता नहीं किया है। मोबाइल में आपका पसंदीदा कंटेंट, ऐप के बीच में मल्टीटास्किंग, लेटेस्ट मोबाइल गेम्स दिए गए हैं।

Electric Car : 3 साल में पेट्रोल कारों से सस्ती होगी ईवी कार

Share This Article
By Megha
Follow:
Hello Friends, Myself Megha Raval. I am a passionate blogger who has been covering market Research for India and Foreign News for the last 4 years. I have a good writing skills and spread good and quality knowledge through my blog.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now