अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में रिहाना बिखेरगी अपने जलवे

Megha
2 Min Read
Rihanna to flaunt Anant-Radhika's pre-wedding

Rihanna to flaunt Anant-Radhika’s pre-wedding : अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग के फंक्शन कल से शुरू हो रहे हैं। आप सबको पता ही होगा कि अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में बहुत सारे ग्लोबल गेस्ट आने वाले हैं। जामनगर को जैसा ऐसा सजाया है कि दिवाली हो। प्री वेडिंग फंक्शन की तैयारी शुरू हुई है आनंदन से। कल ही जामनगर के ग्रामीणों ने पूरा गुजराती खाना खाया और उन्हें अपने हाथ से पिरस के लिए भोजन करवाया।

रिहाना और उसकी टीम पहुची Rihanna to flaunt Anant-Radhika’s pre-wedding 

आज दोपहर में ही बहुत बड़ी इंटरनेशनल सिंगर रिहाना और उसकी टीम जामनगर पहोची। रिहाना और उसकी टीम जामनगर आ कर बहुत खुश दिख रही थी।इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है |

अम्बानी ने किया ग्रैंड वेलकम  

रिहाना की टीम (Rihanna to flaunt Anant-Radhika’s pre-wedding ) जब जामनगर एयरपोर्ट पहुंची तब उनका स्वागत गुजराती लोक नृत्य डांडिया से किया। रिहाना और उनकी टीम ने मेरा स्वागत किया मिठाई और पेय पिलाया। रिहाना के साथ दिलजीत दोसांझ भी परफॉर्म करेंगे। दिलजीत बता रहे हैं कि उनकी परफॉर्मेंस स्टेज को आग लगा देगी। अरिजीत सिंह भी परफॉर्मेंस देंगे ऐसा सुन ने आया है। अभी तो बहुत सारे बॉलीवुड के गेस्ट दीपिका-रणवीर, सलमान जैसे एक्टर भी जामनगर में नजर आए हैं।

अमब्नी ने किया कड़ी सुरक्षा 

मुकेश अम्बानी ने विदेशी मेहमानों के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है आप ऊपर विडियो में देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हो | रिहाना की सुरक्षा के लिए कई साडी गाडियों का इंतजाम किया गया है लोगो ने विडियो को देखकर कमेंट पास क्र रहे है मक्खी भी अंदर नही आ सकेगी |

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बनेगी पहले बच्चे की माँ (Deepika Padukone to be expecting her first child )

Share This Article
By Megha
Follow:
Hello Friends, Myself Megha Raval. I am a passionate blogger who has been covering market Research for India and Foreign News for the last 4 years. I have a good writing skills and spread good and quality knowledge through my blog.
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now