Seema Haider & Sachin Meena : पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से आयी सीमा हैदर अब मुसीबत में नजर आ रही है अपने प्यार के लिए चार बच्चो के साथ नेपाल के रस्ते होते हुए सीमा हैदर को अब कई सारी मुसीबतों का करना होगा सामना | क्योकि उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने भारतीय वकील मोनिन मलकि के जरिये 3 करोड़ रूपये का नोटिस भेजा है |
पाकिस्तानी गुलाम हैदर अब क़ानूनी तरीके से लड़ना शुरू किये है गुलाम अपने वकील मोनिन मलकि को एक 3 करोड़ का नोटिस बेजा है जिसमे 1 महीने में धनराशी को जमा कराने और साथ ही माफीनामा भी करना होगा | यदि सीमा और सचिन इस बात को इगनोरे या जुर्माना जमा नही करवाते है तो क़ानूनी कारवाई की जाने की बात कहि जा रही है |
पानीपत के सीनियर वकील को हायर किये गुलाम हैदर
आपको बता दे की पाकिस्तान से नेपाल के रस्ते होते हुए अपने प्रेमी सचिन मीना के पास आयी सीमा हैदर के पति ने अब हरियाणा के पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोनिन मलिक को हायर किया गया है भारतीय वकील ने सीमा और सचिन को 3 -3 करोड़ का एक नोटिस जरी किया सीमा हैदर ने जिस वकील को किया है उसको भी 5 करोड़ का नोटिस बेजा गया है मलिक ने कहा है की 1 महीने के भीतर आपको ये जुर्माना जमा करवाना होगा अन्यन्था क़ानूनी कारवाई की जाएगी |
मोनिन मलिक का कहना Seema Haider & Sachin Meena
मामले की जाचं करने के बाद पाकिस्तानी गुलाम हैदर के वकील का कहना है की जब सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रस्ते होते हुए नॉएडा पहुची तब यहाँ की पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया गया और उनसे सभी कागज लिए गये जिसमे सीमा हैदर पत्नी गुलाम हैदर का नाम लिखा था | इसके साथ जब कोर्ट से जमानत हुई तो उसमे भी सीमा हैदर और पति गुलाम का नाम लिखा हुआ था लेकिन सीमा के भाई बताने वाले वकील एपी सिंह सभी को बताते है की सीमा हैदर सचिन मीना की पत्नी है जबकि सीमा हैदर और गुलाम हैदर का तलाक हुआ ही नही | मोनिन कह रहे है की वो किस आधार पर ये साबित क्र रहे है की सीमा हैदर सचिन के पत्नी है इसी वजह से मोनिन ने उनको भी ये नोटिस जरी किया गया है |
Mysterious things related to Shiva:शिवजी से जुडी रहस्मय बातें आपको भी हैरानी होगी जानकर
कौन है सीमा हैदर
सीमा हैदर का असली नाम सीमा गुलाम हैदर है | सीमा पाकिस्तान की रहने वाली 4 बच्चो की माँ है जिसका जन्म 1996 में सिंध पाकिस्तान ने हुआ | सीमा इस्लामी धर्म से तालुक रखती है सीमा के चार बच्चे है जिनमे से 1 बेटी और 3 बेटे है | मिडिया के अनुसार सीमा का शादी 2016 में पाकिस्तान के गुलाम हैदर के साथ विवाह हुआ था जो की एक लव मैरिज है | सीमा अपने प्यार के लिए अपने परिवार के खिलाफ जाकर कोर्ट में शादी की थी |
कैसे मुलाकात हुए सचिन मीना से
सीमा और सची के अनुसार PUBG खेल से ऑनलाइन मुलाकात हुई और उसके बाद धीरे – धीरे बाते और बाद में नेपाल के रास्ते गैरकानूनी तरीके से भारत में सचिन के घर आकर रहना शुरू किया | सचिन और सीमा का कहना है की हमे नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी किये है और वही 7 दिन होटल में रुके है | सीमा और सचिन की पहली मुलाकात एक वर्ष पहले 10 मार्च 2023 को नेपाल को हुई थी जिसके बाद सीमा और सचिन अपनी मर्जी से हिन्दू धर्म अपनाते हुए मंदिर में विवाह कर उनके साथ रहने लगी |
पूरी खबर यहाँ पढ़े _सीमा हैदर से जुडी सभी जानकारी