Sukanya Samriddhi Yojana – यदि आपके घर मे नन्ही सी बेटी ने जन्म लिया है तो आप आज से उसके भविष्य की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आप अपने बेटी के शादी , पढ़ाई के लिए आज थोड़े -थोड़े पैसे जमा करवा कर उसके भविष्य के लिए पैसा बना सकते हो। भारत सरकार ने बेटियों के लिए एक ऐसी योजना चालू किए है जिसमें आप 250 रुपये की धनराशि से शुरू करके साल के 1.50 लाख तक धनराशि जमा करवा सकते हैं। आइए इसकी जानकारी को अच्छे से समझते है।
सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana
भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाऔ योजना के अंतर्गत इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत 10 साल से कम उम्र की कन्या के लिए आप 250 रुपये की धनराशि से लेकर सालाना के 1.50 लाख रुपये तक की धनराशि जमा करवा कर उसके भविष्य के लिए पैसा इकट्टा कर सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना योग्यता Sukanya Samriddhi Yojana
- इस योजना के अनुसार आपकी कन्या की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए ।
- इस योजना में आप को 15 साल तक धनराशि जमा करवाना पड़ेगा।
- उसके बाद आपको 5 साल के लिए इस धनराशि को FD के तौर पर छोड़ना रहेगा।
- ये योजना कुल 21 साल की होती है।
- इस योजना में आपको 8 % की दरों से प्रतिवर्ष ब्याज मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना डिपॉज़िट लिमिट

कोई भी व्यक्ति एक वर्ष में न्यूनतम 250 रु. और अधिकतम 1.5 लाख रु. प्रतिवर्ष का डिपॉज़िट कर सकता है। आपको अकाउंट खोलने की तारीख से 15 साल तक हर साल अपने अनुसार धनराशि जमा करवा सकते हैं। जब 21 साल का समय पूरा होने पर आप इस धनराशि को प्राप्त कर सकते हैं। पुरे भारत में सुकन्या समृद्धि योजना में सितम्बर के अनुसार 256479 खाते खुले हुए और उसमे जमा की गयी राशी 362920850 है |
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- केनरा बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- आईसीआईसीआई बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- IDBI बैंक
- इंडियन बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- पंजाब एंड सिंध बैंक
आवेदन फॉर्म कैसे करें
इस Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत आपको आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस जाना होगा क्योंकि वही इसका अकाउंट ओपन होगा।
- बालिका का नाम
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- बालिका का आधार – कार्ड
- बालिका के माता -पिता के आधार -कार्ड
- बालिका के माता पिता में से कोई एक का बैंक पास -बुक ।
कब पैसे निकलवा सकेंगे
Sukanya Samriddhi Yojana की अवधी भारत सरकार ने 21 साल की है जिसमे से आपको 15 साल बच्ची के नाम पर पैसा अकाउंट में जमा करवाना है | 16 से लेकर 21 तक यानि 5 साल की अवधि तक सरकार आपके पैसे को FD के तौर पर अपने पास रखती है | जैसे ही आपके 21 साल की परिपक्वता खत्म होती है तो सरकार इस पैसे को लगे बैंक खाते में पैसे को ट्रान्सफर कर देती है |
सुकन्या योजना कैलकुलेटर Sukanya Samriddhi Yojana
मान लीजिए यदि आप की बच्ची का जन्म 2024 में हुआ है और आपने इस वर्ष से अपने बच्ची के लिए इस योजना की शुरुआत करते हो तो लड़की के 21 साल की अवधि पूरी होने पर मिलने वाली राशी इस प्रकार होगी |
- सालना आपकी जमाराशि = 1 लाख
- आपने निवेश किया = 15 साल तक
- 15 साल में कुल जमाराशि = 15 लाख रूपए
- 1 साल का ब्याज = 7.6 %
- 21 साल का ब्याज = 3,10,454 रुपये
- 21 साल में कुल आपका पैसा = 43,95,380 रुपये
यदि आपने 15 साल में 15 लाख रुपये जमा करवाए तो आपको 21 साल की उम्र होनी पर भारत सरकार 43 लाख 95 हजार 380 रुपये आपको देगी |
अब AI किसानों को बताएगा किस फसल के बौने से मिलेगा ज्यादा लाभ