Swiggy पहुचायेगी ट्रेन में आपका मन पसंद खाना

Ganesh Choudhary
2 Min Read
Swiggy will deliver your favorite food on the train

Swiggy पहुचायेगी ट्रेन में आपका मन पसंद खाना : ट्रेन में मुसाफ़िर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही बढ़िया और अच्छी ख़ुशख़बरी है।आईआरसीटीसी ने स्विगी के साथ पार्टनरशिप कर दिया है। अब ट्रेन में मुसाफिर करने वाले यात्री जब मन चाहे जो खाना खाने का मन हो वो ट्रेन मुझे मंगवा सकती है।
स्विगी ने रेलवे की स्थापना और आईआरसीटीसी पोर्टल के साथ पार्टनरशिप कर लिया है। अब आप ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से आप ई-खाने का प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

कौन कौन सी जगह पे सेवा शुरू होगी??

अभी स्विगी और आईआरसीटीसी के बीच में पहले चरण में पीओसी पर पार्टनरशिप हुई है। इसीलिये अभी ये प्री-ऑर्डर बुकिंग पहले कहीं चुनिंदा स्टेशन पर अप्लाई किया गया है। इसमे जो स्टेशन पर ये सर्विस दी जाएगी वो स्टेशन है बेंगलुरु, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा जैसे जगह शुरू होगा।इस स्टेशन पर सफलता मिलते ही धीरे-धीरे हर स्टेशन पर ये स्विगी की ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू हो जाएगी।

ऑर्डर कैसे कर सकते हैं?

ऑनलाइन ऑर्डर कैसे कर पाओगे उसके बारे में मैं बताता हूं। आपको अभी आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पोर्टल से ऑर्डर करना होगा। क्यूकी इस पोर्टल को डायरेक्ट स्विगी से कनेक्ट किया गया है।

मैं यहां आपको स्टेप बाय स्टेप ऑर्डर कैसे करना होगा वो बताऊंगी।
1) पहले ई-कैटरिंग की एप्लिकेशन डाउनलोड करें
2) आपका अकाउंट बनाना होगा
3) पी एन आर नंबर दर्ज करना होगा
4) आपके सामने रेस्टोरेंट आ जायेंगे
5) वहा से जो खाना आपको चाहिए वो कार्ट में ऐड कर लीजिए
6) और ऑर्डर प्लेस कर लीजिये
7) अलग-अलग भुगतान मोड दिए गए हैं जैसे सीओडी, कार्ड भुगतान, यूपीआई आदि।

अब ट्रेन में मुसाफिर करना हो गया और भी आसान। क्योंकि अब ना घर से खाने का ले कर यात्रा करना होगा ना उसका टेंशन होगा।अब जब मन चाहे कुछ नया ट्राई करने का टैब बस 1 क्लिक पे ऑर्डर कराटे ही आपकी पसंद का ताज़ा खाना तैयार है।

Gmail को टक्कर देने आया Xmail ,अब गूगल की बड़ी मुसीबते

Share This Article
Follow:
Hello friends, I am Ganesh Nitharwal a blogger who has been bringing new news, technical news and lifestyle of people to you in my own words through blogging for the last 4 years.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now