इन दिनों मौसम में काफी बदलाव हो रहे है सुबह और रात के समय ठंडा रहता है तो दोपहर को बहुत अधिक गर्मी हो जाती है | जैसे – जैसे मौसम बदलता है , वेसे – वैसे हमारे प्यारे साथी यानि हमारे पालतू जानवर की भी जरूरते बदलती है इसलिए बदलते इस मौसम में अपने पालतू जानवरों के देखभाल के तरीको में भी बदलाव करना और उस्न्की सेहत के लिए जरुरी बाते ध्यान रखना –
उचित आहार प्रदान करें
पालतू के आहार को उसकी गतिविधियों के और मौसम के अनुसार रखें ठन्डे मौसम में पालतू को शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए अधिक कैलोरी वाले आहार दे दूसरी और गर्म में हमेशा हल्का भोजन दे और पानी की मात्रा का बहुत अधिक खयाल रखें |
तापमान पर ध्यान रखे
पालतू जानवर को तापमान में रखना जरुरी है अधिक गर्मी के दौरान छाया , ताजा पानी दे और ज्यादा गतिविधियों से थोडा दूर रखे | ठन्डे मौसम में पालतू को उचित कपडे पहनाये और ठंडी हवाएं इनसे थोडा बचाकर रखें |
सैर का तरीका बदले
अभी जिस तरीके के मौसम है उसी तरीके से बाहरी गतिविधियों को मौसम के अनुरूप ढाले | गर्म मौसम में गर्मी की थकावट से बचाने के लिए दिन में ठन्डे हिस्सों में टहलाने का समय बनाए \ मौसम ठंडा है तो घर के अंदर उसके साथ खलेने के लिए अतिरक्त समय निकाले | छोटी सैर भी घर के अन्दर करा सकते है |
स्किन का ध्यान रखें |
बदलता मौसम पालतू की स्किन को प्रभावित क्र सकता है | गर्मियों में सनबर्न से बचाने के लिए पालतू को उनके लिए मिलने वाला सनस्क्रीन लगाये | खासकर कम बालो वाले हिस्सों पर | ठन्डे वातारण में घर के अंदर की गर्मी और ठंडी हवाओ के कारण उनमे शुष्कता से बचने के लिए लोशन करें |
व्यवहार की निगरानी
आप असुविधा के लक्षणों के लिए अपने पालतू के व्यवहार पर ध्यान दें | अधिक हफ्ना , सुस्ती या कपकपी जैसे संकेत दिखे तो आप को समझ जाना चहिये की उसको मौसम का असर हो रहा है यदि आवश्यक हो तो पशु चिकित्सक से सलाह लें |
चिकित्सक की सलाह लेते रहे
आपके पालतू के समपूर्ण स्वास्थ्य के लिए पशु चिकित्सक से नियमित जांच जरुरी है | पालतू की नस्ल के लिए अनुसार देखभाल हो सकता है जिसके लिए पशु चिकित्सक की सलाह ले सकते है |
अनुष्का शर्मा ने दिया जन्म अकाय को ट्विटर के माध्यम से जताई ख़ुशी
इस दिन से खाटू श्याम बाबा का मेला शुरू होने वाला है तैयारियाँ कर ले आप भी Khatu Shyam Mela Date