Vande Bharat Train : पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया

Megha
2 Min Read
Vande Bharat Train

Vande Bharat Train 12 मार्च, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। उन्हें बताया गया है कि 10 नई वंदे भारत ट्रेन का प्रोजेक्ट 85000 करोड़ का हो रहा है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का दौरा करने के बाद मोदीजी ने अहमदाबाद शहर के साबरमती क्षेत्र का दौरा किया और ₹1,06,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं के बारे में बताया।

1,06,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए 85000 करोड़ रुपये की नई रेलवे परियोजना और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 20,600 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। पेट्रोकेमिकल का प्लांट दहेज, भरूच में आने वाला है। मोदी जी ने कहा कि 2024 के 2 महीने में 11 लाख करोड़ की परियोजनाएं हैं। उन्होंने कहा, ”मैंने अपना जीवन रेलवे पटरियों पर शुरू किया, इसलिए मुझे पता है कि पहले हमारी रेलवे कितनी खराब थी।”

10 नई वंदे भारत ट्रेनें

Vande Bharat Train
Vande Bharat Train

1) अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
2) सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
3) मैसूर-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
4) पटना-लखनऊ
5) न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
6) पुरी-विशाखापत्तनम
7) लखनऊ-देहरादून
8) कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
9) रांची-वाराणसी
10) खजुराहो- दिल्ली (निज़ामुद्दीन)

चार वंदे भारत ट्रेन विस्तार

1)अहमदाबाद-जामनगर द्वारका तक विस्तारित
2)अजमेर-दिल्ली का विस्तार चंडीगढ़ तक है
3)गोरखपुर-लखनऊ का विस्तार प्रयागराज तक
4) तिरुवनंतपुरम-कासरगोड मंगलुरु तक फैला हुआ है

दो नई पैसेंजर ट्रेन

1) आसनसोल और हटिया
2) तिरूपति और कोल्लम

मालगाड़ी विभिन्न स्थानों से शुरू होती है

1) न्यू खुर्जा जंक्शन
2)साहनेवाल
3) न्यू रेवाडी
4) न्यू किशनगढ़
5) न्यू घोलवड
6) न्यू मकरपुरा

उन्होंने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र समर्पित किये

क्रिकेट खेलते वक्त मुहं के बल गिरने वाले आदमी राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा नही है

OnePlus CE 4 : भारत में होगा 1 अप्रैल को लॉन्च

Share This Article
By Megha
Follow:
Hello Friends, Myself Megha Raval. I am a passionate blogger who has been covering market Research for India and Foreign News for the last 4 years. I have a good writing skills and spread good and quality knowledge through my blog.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now