11 मार्च  से शुरू बाबा खाटू श्याम जी का मेला 

राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्याम जी का 11 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेला 11 मार्च से शुरू होगा.

मंदिर कमेटी ने रींगस से लेकर मंदिर तक नों व्हीकल्स जों रहेगा 

इस दौरान केवल पैदल यात्री ही जा सकेंगे 

भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी से रींगस तक चलाया गया है 

सरकार ने 150 बसों से ज्यादा बसे की सुविधा और बढाई गयी है 

मंदिर के आसपास कई सरे टॉयलेट की सुविधा की गयी है |