अनंत अम्बानी के प्री वेडिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे जयपुर के कलाकार
भारत के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी होने जा रही हैं।
अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी को 12 july मुंबई में होने जा रहीं हैं
लेकिन 3 दिवसीय प्री वेडिंग कार्यक्रम जामनगर गुजरात में आयोजित किया जाएगा
जिसमें भारत के सबसे बड़े आदमी और दुनिया से महान अस्थियों का आगमन होगा।
नीता अंबानी में pre-wedding में तैयार जयपुर के टीके, झूमके से होगी
इसलिए इस कार्यक्रम में जयपुर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है
जिसमें वो राजस्थान की कला विदेशों से आए महान दिग्गज लोग के सामने प्रस्तुत कर सके।
Read More